दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कलेक्टर,एसपी को नोटिस तलब,दिल्ली में लगेगी हाजिरी

कलेक्टर,एसपी को नोटिस तलब,दिल्ली में लगेगी हाजिरी
रीवा।।

अक्टूबर 1993 में मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था ताकि देश मे किसी भी आम आदमी से लेकर अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों जैसे लोग अपने साँथ हुए अत्याचार व शोषण के खिलाफ इस न्यायालय का शरण ले सकें और अपने पतन और उत्थान की निर्धारण कर सकें।
ऐसा ही एक मामला रीवा शहर से आया है जहाँ 5 साल के बच्चे का किड्स स्कूल में कथित प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। इस पूरे मामले में कलेक्टर और एसपी को नोटिस तलब किया गया है।

भाजपा नेता गौरव तिवारी ने शहर के बोदाबाग मोहल्ले में संचालित ज्योति किड्स गार्डन स्कूल में नर्सरी के एक 5 साल के मासूम छात्र को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत मानव अधिकार आयोग में दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि बच्चे ने क्लास में पोट्टी कर दी थी जिसके कारण टीचर और आया ने उसे डांटा और फिर घसीटते हुए बाथरूम में ले गईं। जहां बच्चे से ही पेंट की सफाई कराई और उसे गीले कपड़ों और जूतों में ही घंटों ठंड के बीच खड़ा रखा गया था। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में ये पूरी घटना कैद हुई थी लेकिन स्कूल प्रबंधन ने फुटेज से छेड़छाड़ करते हुए उसे डिलीट कर दिया।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में पहले कलेक्टर और एसपी से नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया था। दो बार समय दिए जाने के बाद भी 17 फरवरी तक जवाब न देने के बाद आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और एसपी के खिलाफ सम्मन जारी कर आदेश दिया है कि 28 फरवरी को दोनों अधिकारी नई दिल्ली में आयोग के समक्ष प्रस्तुत हों।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!