दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

जब शेर के शरीर पर मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता,तड़पता रहा शेर

जब शेर के शरीर पर मधुमक्खियों ने बनाया छत्ता,तड़पता रहा शेर

डेस्क

आमतौर पर शेर जंगल का राजा कहा जाता है इससे जीव जगत में सभी जीव घबराते है इसके एक छलाँग मात्र से वह वस्तु उसकी पकड़ में आ जाता है किंतु सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ शेर खुद असहाय नजर आ रहा है जहाँ मधुमक्खियों का झुंड शेर के पूरे शरीर मे छत्ता बना लिया है।
यह देखकर शायद ही कोई यकीन कर पाए कि एक शेर जो जंगल का राजा माना जाता है, उसे इतनी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर चाहकर भी मधुमक्खियों से खुद को नहीं बचा पाया.

 

वह दर्द से तड़पते हुए जंगल में इधर-उधर घूम रहा था, और मधुमक्खियां उसके पूरे शरीर पर सवार थीं. इस दृश्य ने देखने वालों को चौंका दिया. इस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.,
जंगल टीम को सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने दवाइयों और इंजेक्शनों की मदद से शेर के शरीर से मधुमक्खियों का छत्ता साफ किया. शेर दर्द से परेशान था, और उसकी स्थिति देखकर यह साफ था कि उसे बहुत अधिक नुकसान हुआ था. रेस्क्यू टीम ने पूरी मेहनत से शेर को बचाया और उसे सुरक्षित किया. इसके बाद शेर को एक नई जिंदगी मिल गई, और वह फिर से जंगल में अपनी शानदार जिंदगी जीने के लिए तैयार था.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड हुआ है और इसे अनिल बेनीवाल नामक ट्वीटर यूजर ने अपने अकाउंट में शेयर किया है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!