दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

खुद की क्लीनिकों और निजी इलाजों में मशगूल शासकीय चिकित्सक,मरीजों से नही सरोकार

तो भगवान भरोसे चल रहे शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र, नादारद रहते है डॉक्टर

ऐसे में कैसे होगी सरकार की मंशा पूरी

बुढार से क्यों नहीं हो रहा मोहभंग…

 

बुढार।
बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते कुछ महीनों से जहाँ सेवानिवृत्त का दौर चल रहा है वही नए चिकित्सको ने स्वास्थ्य के इलाज को अच्छा-खासा व्यापार बना रखा है किसी के खुद के क्लीनिक चल रहे हैं तो कोई निजी पैथालॉजी में अपनी सेवाएँ दे रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाँच के नाम पर जो घिनौना खेल चल रहा है वह किसी से छिपा नही है।कहने को शासकीय हॉस्पिटल में सभी तरह के मशीनरी उपकरण उपलब्ध है किंतु यहाँ पदस्थ चिकित्सक अपने मोटे कमीशन के फेर में बाहर से चेकअप और कई तरह की चेकअप लिखकर आम आदमियों को तंग करते हैं।यह कोई नई बात नही है रोजाना सुबह से शाम तक हॉस्पिटल का चक्कर लगा लीजिए आपको दर्जनों ऐसे लोग मिल जायेंगे जो इन चिकित्सकों के इलाज के शिकार हैं और बाहर खोले गए लूट के दुकानों में जाँच कराने के लिए बैठे रहते हैं।

प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में डॉक्टरों की तैनाती व बेहतर ईलाज मुहैया करानें को लेकर सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लगातार विभाग के मुखिया इस बात की मानीटिरिंग भी कर रहे हैं लेकिन कुछ स्थान ऐसे भ है जहां सरकारकी इस मंशा पर कुछ चिक मामला बुढार उपखण्ड के चन्नौडी व बिरुहली प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का है जहां क्षेत्रीय मरीजों को न ही समुचित ईलाज मुहैया हो पा रहा है न ही उन्हें शासकीय चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है।

नदारद रहते हैं डॉक्टर, कैसे होगा ईलाज

शासकीय स्तर पर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा हैं और यही कारण है कि ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में चिकित्सकों की तैनाती को लेकर सख्त निर्देश है। लेकिन शहडोल जिले के कुछ इलाकों में तमाम अव्यवस्थाएं हैं। क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि बुढार उप खण्ड के चन्नौडी व बिरुहली स्वास्थ केन्द्र में तैनात चिकित्सक यहां मौजूद ही नहीं होते। इस क्षेत्र के मरीजों को ईलाज के लिये जहां बुढार व जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है।

बीते दिनों हुई तैनाती, क्षेत्रवासी परेशान

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में डॉ जितेन्द्र पटेल व बिरुहली स्वास्थ केन्द्र में डॉ रवि पटेल कि नियुक्ति गई। जानकार बताते हैं कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं के इस तैनाती के इतर यह दोनों ही चिकित्सक अपनें तैनाती वाले स्थान पर मौजूद ही नहीं होते, स्थानीय क्षेत्रवासियों की मानें तो यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओं का अंबार है, जिससे क्षेत्र में व्यापक रोष भी है।जितेंद्र की कहानी यहीं खत्म नही होती बल्कि फिल्म की तरह एक्टिंग करने वाले हीरो के अभी हाल ही में प्यार का पंचनामा हुआ था जिसमे जितेंद्र बचते-बचते बचे यही नही मामला बड़ा पेचीदा रहा कोर्ट थाना पुलिस सब हो चुका है।जितेंद्र पटेल का नाम बुढ़ार कस्बे के मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डॉक्टरों के यहाँ आसानी से चस्पा मिलेगें।

आवास पर कब्जा, बुढार से नहीं हो रहा मोहभंग

एक तरफ जहां बिरुहली व चन्नौडी में तैनात दोनों चिकित्सक अपनें मूल तैनाती स्थानों पर मौजूद नहीं रहते वहीं जानकार बताते हैं कि इन दोनों चिकित्सकों का बुढार से मोहभंग ही नहीं हो पा ‌रहा है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के शासकीय परिसर में आवंटित आवास में विभिन्न गतिविधियां भी देखी जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि अपनें मूल तैनाती वाले स्थान से इतर यह दोनों चिकित्सक 24×7 बुढार अस्पताल परिसर में ही मौजूद रहते हैं। सूत्रों की मानें तो अपनी इस पदस्थापना से नाराज यह दोनों चिकित्सक विभाग की छवि धूमिल करनें के प्रयासों में लगे हुये हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर सरकार की मंशा पर भी पानी फेर रहे हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!