दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मैकलांचल का सीना छलनी कर रहा स्टोन क्रेशर का मालिक

जय बजरंग स्टोन क्रेशर के आगे प्रशासन नतमस्तक

अनूपपुर।।

 

पुष्पराजगढ़ विगत 01 सप्ताह पूर्व ग्राम पटना में संचालित जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक सुनील कुशवाहा उर्फ पप्पू के द्वारा किरर घाट की सरहद पर कंट्रोल ब्लास्टिंग की परमीशन लेकर अबैध तरीके से बगैर प्रशानिक अनुमति के बारूदी धमाके के साथ हैवी ब्लास्टिंग कर पूरे पटना गांव को हिला कर रख दिया जंहा एक ओर ग्रामीण दहशत में है और प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगा रहे है वही प्रशासन 01 सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्रेशर संचालक जो बगैर अनुमति के बिशेसज्ञ की अनुपस्थिति में बगैर प्रोटोकाल के असुरक्षित तरीके से बगैर प्रशासन की सूचना के बारूदी धमाके करना सब कुछ देख कर भी क्रेशर मालिक एवं ब्लास्टर के विरुद्ध कुछ भी कार्यवाही ना हो पाना अपने आप मे प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।

मीडियाकर्मियों के साथ कि गई अभद्रता पर तीन पर हुआ मामला दर्ज

 

विगत दिनों अबैध रूप से हुये ब्लास्टिंग की सूचना पर समाचार कव्हरेज करने गये स्थानीय मीडिया कर्मियों को क्रेशर मालिक के पुत्र एवं क्रेशर स्टाफ के द्वारा तहसीलदार पटवारी की मौजूदगी में गली गलौच कर मोबाइल छीना झपटी कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी लिखित शिकायत के बाद राजेन्द्रग्राम पुलिस थाने में मुकेश कुशवाहा सहित दो अन्य के खिलाफ धारा 296,351(3)3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना की जा रही है।

जिसका नाम होता है वही बदनाम होता है

जिसका नाम होता है वही बदनाम होता है की तर्ज पर मैकलांचल का सीना छलनी करने में आमादा जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक सुनील कुशवाहा जो आये दिन अबैध हैवी ब्लास्टिंग से लेकर अबैध उत्खनन परिवहन को धड़ल्ले से अंजाम देकर मूछ में ताव देकर प्रशासन को खुला चैलेंज दे रहा है और प्रशासन अबैध कारोबार पर नकेल नहीं लगा पा रही है उससे सिद्ध होता है की उक्त खनन माफिया के पीछे कोई बड़े सफेद पोश नेता का हाथ है जिसके संरक्षण में खुलेआम कानून कायदों को दरकिनार कर उक्त अबैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।

जल जंगल जमीन को लेकर सड़को पर उतरेगे ग्रामीण

उक्त अबैध ब्लास्टिंग और बायोस्फेयर जोन पर अबैध रूप से संचालित क्रेशर के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराकर यदि प्रशासन कठोर कार्यवाही नही करता तो सीघ्र ही ग्रामीण जनो के साथ एक आदिवासियों का एक बड़ा समूह जल जंगल जमीन की संरक्षण को लेकर सड़को पर उतारने के लिये विवश होगा।

किसानों की सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि हो रही बंजर

नियम विरुद्ध संचालित जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालन से प्रचुर मात्रा में उड़ रहे धूल डस्ट से क्रेशर से लगी आसपास ग्रामीण किसानों की सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि की उर्वरक क्षमता खत्म होकर बंजर होते जा रही है जिससे प्रभावित किसानों ने कई बार इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई परन्तु संबंधित माइनिंग और प्रदूषण बिभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है नतीजतन आज भी ग्रामीण किसानों को न्याय नही मिल पा रहा है।

जंगल छोड़ गांव की ओर भाग रहे है जंगली जानवर

मैकलांचल में आये दिन हो रहे हैवी ब्लास्टिंग बारूदी धमाकों की गूंज की दहशत जंगली वन्य प्राणी जंगल छोड़ गांव की ओर पलायन करने को मजबूर है दिनों दिन वन्य जीवों की कई प्रजातियां विलुप्त होते जा रही है उनके सामने संकट के बादल मंडरा रहे है और कई तो इसकी चपेट में आकर दम तोड़ दे रहे है गांव के कुएं बोर धसक रहे है जिससे ग्रामीणों को जल संकट जैसी विक्राल समस्या से जूझना पड़ रहा है हैवी ब्लास्टिंग से पर्यावरण को नुकसान पहुँच ही रहा है साथ ही पहाड़ो की घनी वादियों उनकी सुंदरता को भी जमीदोज करने भू माफिया बाज नहीं आ रहे है।

ब्लास्टिंग के नाम कलेक्टर का परमीशन फिर भी बैरंग लौटे तहसीलदार

कलेक्टर से सीधे परमीशन की दुहाई देकर खुलेआम अबैध रूप से हैवी ब्लास्टिंग करने की शिकायत पर एसडीएम के निर्देशन में मौके की जांच करने पहुँची राजस्व की टीम आखिर कार उल्टे पाव वापिस लौटना पड़ा मौके में ब्लास्टिंग होना तो पाया गया अरन्तु मौके में उपस्थित क्रेशर मालिक द्वारा ब्लास्टिंग से संबंधित कोई भी बैध दस्तावेज दिखाना उचित नही समझे और अंततः राजस्व अमले को पंचनामे के साथ बैरंग लौटना पड़ा बल्कि कव्हरेज के दौरान पत्रकारों से क्रेशर खदान में प्रवेश करने की अनुमति मांगना तहसीलदार के समक्ष बदसलूकी करना रौब दिखाकर गुंडा गर्दी करना इनके फितरत में शामिल है।

डेटोनेटर परिवहन की कोई जानकारी हमारे कार्यालय को नहीं दी गई है यदि नियम में सूचना देने का प्रावधान है तो विस्फोटक उपयोगकर्ता द्वारा गलत किया गया है।

नवीन तिवारी एसडीओपी अनुभाग पुष्पराजगढ़

स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा बाद में कुछ दस्तावेज दिये गये है जिनके आधार पर जांच कर मैं अपनी रिपोर्ट एसडीएम साहब को भेजूंगा
गौरीशंकर शर्मा तहसीलदार पुष्पराजगढ़

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!