दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

नकाबपोशों ने दौड़ा-दौड़ाकर चलाया व्यापारियों पर गोली,क्षेत्र में भय का माहौल

 

अब तक नही पकड़े गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक ने बनाया अलग-अलग टीम

 

वैसे अपराध और अपराधियों का अपना सनक और जुनून होता है मुम्बई से लेकर उत्तरप्रदेश, बिहार में जन्मे आदतन अपराधी गुंडे और  डॉन पर सैकडो फिल्में फिल्माइ गई हैं इनके कई किस्से हैं हाजी मस्तान से लेकर दाऊद इब्राहिम के किरदारों की नकल करते आज के युवा इन्हें अपना आइकानिक चेहरा मानकर अपराध की दुनिया मे जा रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं।अपराध के किसी भी घटना को उठाकर देख लें तो अधिकांश घटना या तो युवा किसी गैंगस्टर से प्रेरित होकर करते हैं या फिर किसी गुंडे या डॉन के संरक्षण में,पर इतिहास गवाह है की उप्र के पहले गुंडे श्रीप्रकाश शुक्ला से लेकर विकास दुबे का हश्र क्या हुआ इन पर कभी किताबें और न्यूज चैनलों की स्टोरी बनी फिर अखबारों के पन्ने भरे गए।

शहडोल।।केशवाही

बीते दिनों शहडोल जिले में घटने वाली घटना ने भी मुम्बई,उप्र बिहार या मप्र के बड़ी शहरों की याद दिला दी जब सराफा व्यापारी को दो नकाबपोशों ने दौड़ाकर गोलयां चलाई गनीमत है दोनों जीवित हैं अन्यथा यह एक दुर्दांत घटना मानी जाती।
सवाल यह है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अब तक आरोपियों का पता नही चल पाया, क्या अब अपराधियो को कानून का भय नही या फिर कानून व्यवस्था जनमानस सुरक्षा में कहीं चूक हो रही है।
फिहलाल जानकारी आई है कि पुलिस कप्तान खुद ही मामले का पड़ताल करते हुए केशवाही चौकी गए थे व वहाँ उन्होंने घायलों से बातचीत भी की।

क्या है पूरी घटना…

शुक्रवार की शाम गिरवा बाजार में सोने-चांदी की दुकान लगाने वाले प्रिंस सोनी व राजेश सिंह बरगाही दोनों व्यापारी जब घर लौट रहे थे तभी जमुडी तिराहे के पास दो नकाबपोशों ने उनके पैर में गोली चलाई हलाकि व्यापारी गोली लगने के बाद भी हिम्मत नही हारे और पास के ही गाँव सकरा बस्ती के ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई तब तक बदमाश भाग गए।
दोनों को प्राथिमक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया जहां उपचार जारी है।बताया जा रहा है कि नकाबपोश सफेद रंग की स्पोर्ट्स रेसर बाइक में थे जिनका उद्देश्य व्यापारी के पास रखे नगद रुपए से भरा बैग एवं जेवरात लूटना था।

इनका कहना है..

फोन लगाने पर नही उठा, आशीष झारिया केशवाही चौकी प्रभारी 

फोन लगाने पर नही उठा, अभिनव मिश्रा एसडीओपी 

यह घटना निंदनीय है अगर आम आदमी केशवाही जैसे क्षेत्र में सुरक्षित नही है तो बड़े शहरों की क्या हालात होंगे पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के माकूल व्यवस्था करना चाहिए ताकि आम आदमी भयमुक्त जीवन जी सके,प्रिंस त्रिपाठी केशवाही भाजपा मंडल अध्यक्ष

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!