दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मप्र के इस जिले में खूनी संघर्ष,एएसआई की मौत,पुलिसकर्मियों समेत तहसीलदार घायल

रीवा।।

●दो गुटों में विवाद

●एसआई की गई जान

मप्र के मऊगंज जिले के शाहपुर इलाके में दो पक्षो में विवाद की स्थिति बनते ही पुलिस बल पर भी हमला कर दिया गया. जानकारों की मानें तो एक आदिवासी युवक की मौत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में ASI की मौत हो गई, जबकि थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से माहौल बिगड़ गया और आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, गड़रा गांव जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर है. वहां कोल जनजाति के कुछ लोगों ने सनी द्विवेदी नाम के युवक को अगवा कर लिया. उनका आरोप था कि उसने दो महीने पहले एक आदिवासी युवक अशोक कुमार की हत्या की थी. हालांकि, पुलिस ने इस कहानी को नकार दिया है बताया कि अशोक कुमार की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी.

बीते शनिवार को जब पुलिस को सनी द्विवेदी के अपहरण की सूचना मिली, तो शाहपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम उसे बचाने के लिए गांव पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक सनी द्विवेदी को कथित रूप से एक कमरे में बंधक बनाकर मारा गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
रीवा से लगे मऊगंज में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला हो गया. दरअसल, पुलिस टीम बंधक को छुड़ाने पहुंची थी, तभी ग्रामीणों ने डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हिंसक झड़प में एएसआई की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया…

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!