दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

इफत फातिमा ने 93% अंकों के साथ कक्षा 5 उत्तीर्ण की, परिवार वालो ने दी शुभकामनाएं

इफत फातिमा ने 93% अंकों के साथ कक्षा 5 उत्तीर्ण की, परिवार वालो ने दी शुभकामनाएं

धनपुरी।।

शहडोल,धनपुरी,अमलाई कार्मेल कान्वेंट स्कूल की छात्रा इफत फातिमा ने कक्षा 5 की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय प्रिंसिपल क्लास टीचर ट्यूशन टीचर और परिवार का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर दादा दादी व ईस्ट मित्रो द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। संस्था के सदस्यों ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इफत फातिमा के पिता मोहम्मद इस्माईल जीवन बीमा निगम मे ब्रांच मैनेजर के पद पर अनूपपुर मे पदस्थ हैं इफत फातिमा की इस उपलब्धि से पूरे धनपुरी क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

इफत फातिमा के दादा मोहम्मद हनीफ एस ई सी एल से अकाउंटेट के पद पर कार्यरत थे उन्होंने ने कहा कि कार्मेल कान्वेंट स्कूल बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि शिक्षा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कुंजी है।

इफत फातिमा वार्ड क्रमांक 1 में निवास करती हैं। उनकी इस सफलता पर स्वर्गीय शेख करीम के पूरे परिवार ने बधाई दी, परिवार वालो मे सर्वप्रथम बड़े पापा,ईसाहक मोहम्मद बड़ा लल्लू,वरिष्ठ पत्रकार सनत कुमार शर्मा जी,विनोद महराज,मोहम्मद सलीम पार्सद,यू एस ए -हारुन मोहम्मद, अब्दुल रहमान,सदन लाला कपूर,मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद असलम मामा, पत्रकार अतीक खान बाबा,मोहम्मद इमरान अशरफी इम्मू,मोहम्मद इरशाद भैय्या ने बधाई प्रेषित की।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!