दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बारिश की हल्के बौछार ने खोल दी नगर निकायों के विकास के दावों की पोल

सड़क पर दाँत चिहारते गड्ढे व बजबजाती नालियाँ,बने मुसीबत के सबब

कोयलांचल।।

धनपुरी-बुढ़ार कोयलांचल क्षेत्र में कालरी क्षेत्र की भरमार है व इस क्षेत्र से आने वाले अकूत सी एस आर फंड का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है ।वैसे तो सूखे और अच्छे सीजनों में सड़क पर दाँत चिहारते गड्ढे तब भी दिख जाते हैं पर बारिश की हल्की फुहार मात्र से लबालब भरे सड़क के गड्ढे आम आदमी व आने जाने वाले राहगीरों को भ्रमित कर देती है और उस घुटने भर गड्ढे में जाकर आम आदमी के पहिए थम जाते हैं वहीं विकास के सारे दावों की पोल खोखले हो जाते हैं जो बैनर पोस्टरों और प्रचार-प्रसार तक सीमित हैं और विकास के दावों की पोल तब धरातल पर स्प्ष्ट दिखने लगता है।

मेनिफेस्टो तक सीमित रह गए पार्षदों के दावे बजबजा रही नालियां व परखच्चे उड़े सड़को के…

 

निकाय चुनाव जीतने से पूर्व वार्ड मेम्बरों के बडे-बडे दावे व पार्टी के मेनिफेस्टो बैनर तैयार कर जनता को बाँटे जाते हैं पर चुनाव सम्पन्न होने के बाद मेनिफेस्टो और पम्पलेट भी उन्ही वादों और स्लोगनों की तरह वार्ड की ही नाली और सड़कों में मल के साँथ प्रवाहित हो जाते हैं।निकाय के रहवासियों ने बताया कि बुढ़ार नगर पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां बजबजाती नालियाँ निकासी के लिए राह ढूँढ रही है ।कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब ट्रोल हुआ जहाँ रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बहने वाले पानी को लोगों ने नरक कुण्ड का उपमा दे डाला।

नगरपालिका व नगरपंचायत दोनों एक ही ढर्रे में

नगर पंचायत बुढ़ार की बात कर लें चाहे नगरपालिका धनपुरी दोनों के यही हाल हैं । नगरपालिका धनपुरी में कालेज तिराहे से लेकर हीरा कालोनी तक सड़क के उड़ते परखच्चे उस मॉडल रोड की कहानी बयाँ करती ही हैं साँथ में माइंस से आने वाले उस अकूत सीएसआर मद का दुरुपयोग साफ तौर पर दिखता है।
वहीं नगरपंचायत बुढ़ार से अमरकंटक जाने वाले मार्ग में रेलवे ब्रिज खतरे का सबब बना हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रही है तो ब्रिज उतरने के बाद सड़क पर पसरे गड्ढे राहगीरों के लिए दुर्घटना के संकेतक बने हुए हैं और पूरे मार्ग पर कालेज तिराहे तक गड्ढो के भरमार पड़े हुए हैं।

 

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!