दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

नगरपालिका की कुर्सी के कोढ़ बने आरआई और बाबू ,दशकों से नही हुआ इनका स्थानान्तरण

 

धनपुरी।।

सरकार की नौकरी व्यवस्था में लगभग सभी सेवा या विभाग में स्थानान्तरण से लेकर सेवानिवृत्त का प्रावधान है समय-समय पर स्थानातरण तो होता ही है किंतु एक निश्चित समय के बाद सेवानिवृत्त होना भी तय है किन्तु धन कुबेर कहलाने वाली नगरपालिका धनपुरी में शायद ये नियम कहने मात्र को हैं जमीनी हकीकत से उनका कोई सरोकार नही ।
पिछले कई दशकों से यहाँ पदस्थ आरआई श्री गुप्ता और बाबू श्री नापित अपनी पैठ जमाए हुए हैं जिन्हें न ही नगरपालिका मुख्य अधिकारी का भय है न ही नगरपालिका के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का।
शिकायत और विवादों के पुलिंदे उठाए जाएं तो समय-समय पर नापित बाबू के स्थान्तरण की माँग उठाई तो गई हैं पर शिकवा शिकायतों का दौर सिर्फ नगरपालिका की डेहरी तक ही सीमित रह गई।
वहीं आरआई श्री गुप्ता को किस मकान और किस भूमि को किस लिहाज से कैसे परमीशन देना है और कब देना है बखूबी आता है।बीते कुछ महीने पहले नगरपालिका अन्तर्गत बनने वाले एक बहुमंजिला इमारत पर एनओसी का विवाद काफी चर्चित रहा किन्तु नगरपालिका धनपुरी का अपना अलग पैमाना और अपना अलग कानून है।
यहाँ लाखों के इंफ्रास्ट्रक्चर को कागजों में करोड़ो का बताकर कुछ को लील लिया गया तो कुछ को पानी मे बहा दिया गया।अगर आप इसके बाद भी शत प्रतिशत ट्रांसपेरेंसी की बात नही करते तो यह आप जनता या पाठक की गलती है।
फिलहाल श्री नापित बाबू और आरआई श्री गुप्ता की कुर्सी की कोढ़ को कैसे दूर किया जाए यह नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी ही तय कर सकती हैं नगरपालिका के अन्य जिम्मेदारों को तो इन बातों से कोई फर्क नही पड़ता,क्योंकि भ्रष्टाचार की सीढ़ी के ये दो खम्भे भला उनकी सेहत पर कैसे फर्क डाल सकते हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!