दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे से झूमा शाम…दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन

हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में… कर्यक्रम की भव्यता को देख गदगद हुये लांस नायक

कोयलांचल में हर वर्ष एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया जाता है।बड़े भव्यता व धूमधाम से इस कार्यक्रम का आयोजन शहर का हर वर्ग हर नागरिक करता है।खासकर युवाओं की एक विंग इस कार्यक्रम के लिए समर्पित रहता है।कार्यक्रम में लांस नायक दीपचन्द जी को देखने का खासा उत्साह था खासकर कारगिल युद्ध के दौरान हुई एक एक गतिविधियों व उनकी अद्भुत पराक्रम और शौर्यता को उनके मुखार बिंदुओ से सुनने के लिए सभी आतुर थे।नगरवासियों ने कार्यक्रम के माध्यम से सभी आयोजकों व टीम को बधाई प्रेषित की है।आशा है आपकी यह युवा टीम सदैव मातृभूमि के लिए समर्पित होकर ऐसे कार्यो में तत्पर रहेगी।

कोयलांचल।

जिले की कोयलांचल नगरी बुढार के तहसील ग्राउंड में शहीद दिवस के मौके पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का पूरी भव्यता के साथ सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जहां कारगिल युद्द के दौरान विजय पताका लहरानें हुये अपनें दोनों पैर व एक हाथ मातृभूमि के लिये न्यौछावर करनें वाले लांस नायक दीपचंद जी विशेष रुप से शामिल हुये वहीं देश का मान बढानें वाली आष्टा जिले की 12 वर्षीय पर्वतारोही बेटी प्रीति परमार भी शामिल हुई जिसनें यूरोप कि सबसे उंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर पहुंचकर अपनें अदम्य साहस, धेर्य व दृढसकल्प का परिचय दिया। प्रीति परमार के साथ उनके भाई चेतन भी कार्यक्रम में शामिल हुये।

 

राष्ट्रगान व भारतमाता की आरती के साथ शुरु हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ शुरु हुई। इसके बाद भारत माता की सभी नें मिलकर आरती की। नम आंखों से सभी नें वीर सपूतों को याद किया और उसके बाद कार्यक्रम शुरु हुआ।

 

भव्य स्वागत, कराया पुष्प स्नान

इस कार्यक्रम में शिरकत करनें पहुंचे देश के वीर लांस नायक दीपचंद जी का कोयलांचल नगरी में प्रवेश करते ही भव्यता के साथ किया गया। कालेज चौराहे पर शहीद भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यों सहित पत्रकारों, व्यापारियों व समाजसेवियों नें पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही चारों दिशाओं में जमकर आतिशबाजी की गई इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही आतिशबाजी के साथ उनकी इंट्री हुई।

 

हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में- दीपचंद जी

इस मौके पर लांस नायक दीपचंद जी नें अपनें जीवन के तमाम अनछुए पहलुओ को बताते हुये कहा कि किस तरह से वह बचपन से ही सेना मैं जाना चाहते थे और उन्हें मातृभूमि की सेवा करनें का मौका मिला। दीपचंद जी नें बताया कि कारगिल का युद्ध किस तरह से भारतीय सेना के लिये एक चुनौती थी और कैसे भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस से कारगिल में विजय पताका फहराया। दीपचंद जी नें आमजन को संबोधित करते हुये जिंदगी के कई पहलुओं को बताते हुये कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें यह जीवन मातृभूमि की सेवा के लिये मिला और उन्होनें इस बात को मनमोहक गीत “हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, खुशनसीब है वो जिनको है मिली ये बहार जिंदगी में… के माध्यम से रखी।

 

यह रहे प्रमुख रुप से शामिल

इस मौके पर क्षेत्र के तमाम युवा, पत्रकारगण, अधिवक्तागण सहित बच्चे,बडे माताएं,बहनें सहित प्रमुख रुप से सीईओ मुद्रिका सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्यवक विवेक पांडे, जिला कार्यवाह मनीष द्विवेदी, नगर विस्तारक अनुज जी, नपा अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा, नपं अध्यक्ष श्री मती शालिनी सरावगी, नपं अध्यक्ष मौसमी केवट, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी,समाजसेवी व पूर्व नपं उपाध्यक्ष राजा सरावगी, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा, नपा उपाध्यक्ष हनुमान खण्डेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि करण त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र ताम्रकार समाज सेवी दीपक बुद्धू चौधरी, पवन कुमार चीनी, दीपक मांझी लालू, समाज सेवी इस्तियाक खान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जयकांत मिश्रा, लालमन चौधरी समाजसेवी विजय यादव,बद्री पांडे सहित सैकडों प्रबुद्धजन शामिल रहे।

 

चाक चौबंद रही व्यवस्था, शहीद भगत सिंह यूथ फाउंडेशन नें जताया आभार

इस मौके पर जहां प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी वहीं स्थानीय थाना प्रभारी संजय जयसवाल द्वारा ट्रैफिक,आवागमन व पार्किंग सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनानें के लिये शहीद भगत सिंह यूथ फाउंडेशन नें आमजनता सहित सभी के प्रति आभार जताया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!