बल बुद्धि विद्या के सागर श्री हनुमान जी महाराज कलयुग के सर्वोपरि माने गए हैं हर वर्ष उनका जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से अलग-अलग स्थानों पर मनाया जाता है।बुढ़ार नगर से लगे ग्राम पंचायत सरईकापा में गत वर्ष श्री हनुमानजी की प्रतिमा बिठाई गई थी तब से रोजाना उनका पूजा पाठ व रामायण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है आज उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वृहद भण्डारे का आयोजन किया गया था साँथ ही कल जगराता का आयोजन भी है जिसमे दूर बड़े नगरों की झांकियों की व्यवस्था भी की गई है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://divyakirti.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250412-WA0011.mp4?_=1शहडोल।
जिले के बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरईकापा में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन महंत श्री रामबालक दास महाराज के संरक्षण में हो रहा है। मंदिर के अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि 12 अप्रैल आज शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसके साथ ही सुंदरकांड पाठ का भी कार्यक्रम रखा गया है। उसके अगले दिन यानि रविवार शाम 7 बजे अगले दिन 13 अप्रैल को जगराता का आयोजन है। जिसमें पंजाब की झांकियों के दर्शन भी श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
