दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मौत का सौदागर निकला रोजगार सहायक, मरे हुए शव का पैसा दिलाने के एवज में चाहिए था रिश्वत.. लोकायुक्त ने कर लिया ट्रैप

रोजगार सहायक का घिनौना कृत्य

शहडोल।।

शासकीय कार्यो को समय पर पूर्ण करने व उन्हें मूर्त रूप देने हेतु सरकार ने आम जनता के लिए नौकरशाहों की फौज जरूर तैयार की हैं पर उन नौकरशाहो द्वारा सरकारी कार्य को अमलीजामा पहनाने व आम जनता के सरकारी कामों को करने की सहूलियत के एवज में जनता को इन सरकारी अफसरों को कुछ न कुछ उपहार स्वरूप देना पड़ता है यानि दूसरे शब्दों में कहें तो चपरासी से लेकर बाबू और बाबू से लेकर साहब सबके सबके करप्शन में आकण्ठ डूबे हैं जो सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को मिट्टी मिलाने में तुले हुए हैं।
यह कोई पहली मरतबा नही है जब आदिवासी बाहुल्य इस छोटे से जिले में लोकायुक्त ने कार्यवाई की है बल्कि रजिस्टार से लेकर वर्दी और वर्दी से अन्य शासकीय सेवक…समय-समय पर हर किसी का नब्ज लोकायुक्त ने टटोला है।
ऐसा ही एक वाकया शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद अन्तर्गत आया है जहाँ रोजगार सहायक को लोकायुक्त द्वारा 10हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।
लोकायुक्त रीवा की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छुदा के रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को आज 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। उक्त कार्रवाई डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई, जिसमें आरोपी को उसके निवास स्थान पर घूस लेते समय पकड़ा गया।

रोजगार सहायक को लोकायुक्त ने किया ट्रैप...

छुदा निवासी राजेश सिंह कंबर (आयु 27 वर्ष), ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके पिता की मृत्यु के पश्चात संबल योजना के तहत स्वीकृत 2 लाख की सहायता राशि को खाते में स्थानांतरित करने के लिए आरोपी द्वारा 30,000 की रिश्वत मांगी जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और समग्र आईडी बनवाने के एवज में अतिरिक्त 3,500 की मांग की गई थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त रीवा संभाग के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम छुदा में आरोपी को 10,000 की प्रथम किश्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!