दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बाजे-गाजे के साँथ निकेलगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा

शहडोल।।


शहडोल जिले के ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बाल्मीकि गौतम ने सभी विप्र बन्धुओ से आह्वान किया है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को हर वर्ष जिले के ब्राह्मण समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी दिनांक 30.04.25 बुधवार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि या अक्षय तृतीया को शायं 4:30 बजे शहडोल जय स्तंभ चौक से भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम स्वामी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान परशुराम के पूजन उपरांत यात्रा प्रारम्भ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोहनराम मंदिर शहडोल में पहुंचेगी, जहाँ भगवान श्री राम एव भगवान परशुराम की पूजन व महाआरती उपरांत यात्रा सम्पन्न होगी। उक्त यात्रा में समस्त विप्र बंधु आमंत्रित हैं।

इस अवसर पर जय स्तंभ चौक पर विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है जो 2 बजे से आयोजित होगा।

उक्त कार्यक्रम में पं.किशोरीलाल चतुर्वेदी समाज संयोजक,उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा,सर्वेश मिश्रा,रामनरेश तिवारी,दिलीप द्विवेदी,महासचिव-चंद्रेश द्विवेदी,हनुमान मिश्रा,रघुनाथ शर्मा,भूपेन्द्र मिश्रा,सचिव-बालकृष्ण तिवारी,मृत्युंजय मिश्रा,नीलेंद्र तिवारी,श्रीहर्ष मिश्रा,कोषाध्यक्ष-आरपी शर्मा,शिवनारायण त्रिपाठी, अखिलेश पांडे(प्रवक्ता) व रवि शुक्ल मीडिया प्रभारी शामिल होंगे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!