दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

भारत-पाक तनातनी पर सरकार ने जारी किया एडवाइजरी

 

 

 

सतर्क रहें, जागरूक नागरिक बनें!

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध से देश में पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया साइट्स में भ्रामक जानकारी साझा कर अफवाह फैलाया जा रहा है जो देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सही नही है सरकार ने देश के समस्त नागरिकों से अपील किया हैं जिम्मेदार बनें देश की सुरक्षा में सहभागिता निभाएँ।

 

आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित झूठी खबरें और प्रचार फैलाया जा सकता है। इन पर यकीन न करें और साझा करने से पहले जानकारी को परखें।

अगर कोई संदिग्ध पोस्ट दिखे, खासकर भारतीय सेना या देश से जुड़ी, तो तुरंत @PIBFactCheck को रिपोर्ट करें।

व्हाट्सएप: +91 8799711259
ईमेल: socialmedia@pib.gov.in

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!