दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

एमपी में 4 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम,गरजेंगे बादल उड़ेंगी धूल

 

मौसम..डेस्क..

गर्मी के इस महीने में बरसात अपने शबाब पर है और गर्मी से राहत दिलाने के लिए बीच-बीच में बूंदाबांदी जारी है मप्र के अलग-अलग कोनों में बारिश पूरे माह जारी है अब जब महीने का पाक्षिक समय चल रहा है तब भी तेज आंधी के साँथ पानी के आसार लग रहे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक यानी 20 मई तक मौसम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। एक तरफ आंधी और बारिश का खतरा है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में लू चलने और रातों के गर्म रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

शनिवार, 18 मई को राज्य के 39 शहरों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, रीवा, मऊगंज और उमरिया में रात के समय गर्मी का असर बना रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी जारी है। इस वजह से बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। इसी बीच कई जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम…
●17 मई : शुक्रवार को बुंदेलखंड के निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं, प्रदेश के कई अन्य जिलों जैसे नीमच, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, बड़वानी, धार, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम, बैतूल, मंडला और सिवनी में बारिश के आसार हैं।
●18 मई : शनिवार को छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में एक बार फिर लू का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इंदौर, देवास, उज्जैन, नर्मदापुरम, बड़वानी, बैतूल, डिंडौरी और अन्य जिलों में तेज आंधी और वर्षा की चेतावनी दी गई है।
●19 मई : रविवार को प्रदेशभर में मौसम और अधिक सक्रिय रहेगा। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर सहित 30 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है। वहीं निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का असर बना रह सकता है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!