दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

MBA पास कहकर किया शादी, बाद में निकला 8वीं पास..विधायक की हो गई किरकिरी

विवाह एक ऐसी सामाजिक परम्परा है जिससे शायद ही कोई अछूता रहा हो,किंतु इसमें बंधने के लिए गजब के पैमाने तय किए गए हैं, लड़का कैसा है जाति क्या है धर्म क्या है,गौत्र क्या है,या यूँ कहें किसी फिल्म के एक डायलॉग की तरह खानदान-पानदान,जात-पात,ऊँच नीच,सीढी-पीढी बैंक बैलेंस,अंटसंट,बाबा जी का..ये लाइनें विधायक के भाई के लिए ठीक उसी तरह फिट बैठती है जो फिल्म में फिल्माई गई है.

आपको बता दें कि पीड़िता काम्या के आरोपों के अनुसार, उनके परिवार को बताया गया था कि होने वाले पति देवेंद्र सिंह बघेल MBA पास हैं, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वे केवल 8वीं कक्षा तक पढ़े हैं. यही नहीं, दहेज में लग्जरी कार न देने पर उनके साथ मारपीट भी की गई.
मध्य प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री और कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. उनके छोटे भाई देवेंद्र सिंह बघेल की पत्नी काम्या सिंह ने भोपाल के महिला थाने में यह केस दर्ज कराया है. एफआईआर में विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल, उनकी पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, सास चंद्रकुमारी सिंह, बहन शीतल सिंह और पति देवेंद्र सिंह बघेल के नाम शामिल हैं.
काम्या सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि दहेज में लग्जरी कार न देने पर उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही, उन्होंने शादी से पहले गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया.

पीड़िता काम्या के अनुसार, उन्हें बताया गया था कि उनके होने वाले पति देवेंद्र सिंह बघेल MBA पास हैं, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वे केवल 8वीं कक्षा तक पढ़े हैं. यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85, 351(2), 3(5) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत भोपाल के महिला थाने में दर्ज किया गया है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!