दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

अब बदल जाएँगे ये कर्मचारी..

पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल वाले छात्रावास अधीक्षक बदले जाएंगे- सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग
===
शासन द्वारा निर्धारित पात्रता अनुसार छात्रावास अधीक्षक पद हेतु आवेदन आमंत्रित
===
शहडोल –

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनन्द राय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग एवं अनूसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों में कार्यरत छात्रावास अधीक्षकों के फेर-बदल या परिवर्तन हेतु प्रावधान निर्धारित किए गए हैं। आपने बताया कि छात्रावास आश्रमों में प्राथमिकता से अनूसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक का प्रभार दिया जा सके। कन्या छात्रावास एवं आश्रम में महिला अधीक्षक जिसे परिसर में ही निवास करना अनिवार्य होगा। योग, खेल कूद की गतिविधियों में दक्ष शिक्षकों, बेहतर शैक्षणिक रिकार्ड तथा जिन शिक्षकों का उसके विषय में तीन वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्तम हो को प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित शिक्षक के विरूद्ध पूर्व में कोई शिकायत अथवा गंभीर अपराध दर्ज नहीं हो। शिक्षक शारीरिक रूप से स्वास्थ्य हो। शिक्षक की पदस्थापना छात्रावास आश्रम से आठ किलोमीटर की परिधि में होना अनिवार्य है। ऐसे शिक्षक को 15 दिवस के भीतर अपना आवेदन सहायक आयुक्त कार्यालय शहडोल में करना अनिवार्य होगा। शेष जानकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय शहडोल से प्राप्त की जा सकती है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!