दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

यहाँ हुआ थोक भर पुलिसकर्मियों के तबादले

उमरिया।।
जिले में 5 वर्ष या उससे अधिक एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले का दौर जारी है भोपाल मुख्यालय से आदेश के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अब हरकत में आ चुके हैं थाने में पदस्थ वर्दीधारियों की फेरबदल कर रहे हैं इस फेरबदल में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर एक जिले से दूसरे जिले में नही अपितु थाने में हो रहे हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!