दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मंत्री जी की फोटो शूट…बोल दिए मंत्री जी!

मंत्री जी की फोटो शूट…बोल दिए मंत्री जी!

शहडोल।।

बीते दिनों अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में हुई घटना ने न सिर्फ मानवता को झकझोर दिया अपितु सरकार में बैठे नेताओ की कलई भी खुल गई घटना के तीन-चार दिन बीतने के बाद भी पीड़ित अमन की कोई सुध नही लिया।
विपक्ष आवाज बुलंद कर स्थानीय प्रशासन से सवाल करने लगा सवालों में निष्पक्षता की बात हुई हर उस शख्श को जाँच के दायरे में रखा जाए जिनकी संलिप्तता पशु तस्करी से लेकर तमाम अपराधों को बढ़ावा देने में है। पुलिस ने मामले में जाँच कर ठेकेदार के गुर्गों पर कार्यवाई की पर ये नही बताया कि अमन को कुचलने का प्रयास क्यों किया गया.?

मंत्री जी की सम्वेदना जाग गई पहुँचे पीड़ित के घर…

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में 15 जून 2025 को शुक्ला ढाबा के पास बोलेरो वाहन ने अमन नामदेव नामक युवक को कुचलकर निकल गया घायल को जिंदगी और मौत से जूझता अमन मौत के मुह से बच निकला और अब उसकी स्थिति ठीक है।कोतमा नगर में हुई इस घटना ने सरकार और मंत्री जी की खूब किरकिरी करवाई और सड़क पर उतरकर जनता ने इसका खूब विरोध किया चारो ओर जगहंसाई भी हुई ।सोशल मीडिया में मंत्री जी काफी ट्रोल हुए चारो ओर सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों की आलोचना हुई कुछ दिन बीतने के बाद किसी ने अफवाह फैला दिया कि अमन की मौत हो गई अब इस बात ने आग में घी डालने का काम कर दिया और आक्रोश की ज्वाला और भड़क उठी।
आखिरकार मंत्री जी की सम्वेदना जाग उठी “हमने अपने पिछले लेख में उल्लेख भी किया था कि मंत्री जी आप कहाँ हैं कब बोलेंगे और अमन के माता-पिता को आप क्या जवाब देंगे”..?
मंत्री जी अमन से मिलने उसके घर पहुँचे उन्होंने अमन के माता पिता को आश्वासन दिया कि अमन के इलाज में जो भी खर्च होगा वह अपनी ओर से हर सम्भव मदद करेंगे।
मंत्री जी ने कानून व्यवस्था चुस्त और अपराधों पर लगाम लगाने की बात भी कही है पर “क्या वर्षा जब कृषि सुखानी”
●सवाल है कि मंत्री जी ने ढाबों के देर रात खुलने और वहाँ हो रहे अनैतिक कार्यों को लगाम लगाने की बात करने के साँथ-साँथ शराब ठेकेदार पर कार्यवाई व शराब तस्करी बंद करने की जिम्मेवारी क्यों नही ली।
●सवाल है कि अपने ही नगर में पशु तस्करों के बेनकाब होने के बाद घरों में बुलडोजर चलाने की हाँमी भरने के बाद मंत्री जी के बुलडोजर को जंग क्यों लग गया।
●सवाल है कि रेत कारोबार से जुड़े कुछ गुंडे एक बुजुर्ग को सरेराह जानवरों की तरह पीट रहे थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ,मंत्री जी उस पर क्यों नही बोले।
●कोतमा नगर से ही सट्टा-जुआँ,कबाड़ का एक बड़ा व्यवसाय होता है मंत्री जी ऐसे अपराधों पर लगाम क्यों नही लगाते।
●कोतमा और आसपास के कस्बो से सटे गाँजे के बड़े कारोबारी आए दिन अनूपपुर जिले में बदनामी का कालिख पोतते हैं मंत्री जी इस पर क्यों नही बोलते।
●कई घटनाएँ होने के बाद मंत्री जी कानून व्यवस्था पर सख्त एक्शन क्यों नही लेते।
खैर ये सवाल हमारे अपने निजी सवाल नही हैं आम जनता के राय और उनके द्वारा भेजे गए संदेशों हैं जो हम मंत्री जी तक पहुँचा रहे हैं ताकि आगामी दिनों में अनूपपुर जिले में स्वच्छ सरकार की स्वच्छ कानून व्यवस्था हो और हर आम नागरिक भयमुक्त जीवन जिए।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!