दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

अब विपक्ष का टेंट परमानेंट

विपक्ष की ललकार, मिटेगा भ्रष्टाचार, राजीव ने किया द्वंद्व का उद्घोष

कड़ी मेहनत के बाद प्रशासन आया फ्रंट फुट में

भ्रष्टाचार पर जारी रहेगा जंग,होते रहेंगे आंदोलन

 

शहडोल।।

कौन कहता है “आसमान में सुरंग नही होते”तबियत से एक पत्थर उछालकर तो देखो यारो”इस कथन को कांग्रेस के नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पूर्ण करके दिखाया नगर परिषद बकहो में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर पहले परिषद को आगाह किया परिषद के आनाकानी करने पर परिषद को आंदोलन व अनशन के लिए चेताया किंतु परिषद के ढुलमुल रवैए के कारण कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार पर जंग छेड़ दिया और बीते 16 जून से 21 जून तक क्रमिक अनशन कर प्रशासन को आगाह कर दिया हम न झुकेंगे हम न रुकेंगे प्रशासन भी परिषद की मनमानी व भ्रष्टाचार पर जाँच करने के निर्देश दे दिया है और निर्देश के बाद अनशन समाप्त किया गया।

जारी रहेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग..

अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है कि तर्ज पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि यह महज शुरुआत है ऐसे जनसरोकार के मुद्दों पर आगे आंदोलन जारी रहेगा और हर भ्रष्टाचार पर विपक्ष की आवाज गूंजेगी।
ब्लॉक कांग्रेस बुढार के जुझारू अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पहली बार पूरे जिले में कई वर्षों बाद देखने को मिला कि विपक्ष ने अपनी भूमिका सड़क में उतरकर निभाई, आज तक कभी जिले में सत्ता शासन के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा, भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सप्ताह का अनशन कर आंदोलन किया हो वास्तव में यदि देखा जाए तो ऐसी आक्रामकता वाले संघर्षशील नेता ही पार्टी संगठन को मजबूत कर सकता है,, जिसके परिपेक्ष्य में नगर परिषद् बकहो में चल रहे क्रमिक अनशन स्थल में कलेक्टर शहडोल के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर के निर्देशन पर तहसीलदार बुढार भावना डहेरिया की उपस्थिति में मुख्य नगर परिषद् बकहो एवं थाना प्रभारी अमलाई कि उपस्थिति में तहसीलदार बुढार द्वारा कांग्रेस पार्टी के मंशानुरूप लिखित रूप से अनशनकारियों को प्रपत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उल्लेखित है कि नगर परिषद् पर कांग्रेस द्वारा आरोपित समस्त मुद्दों पर जिला स्तरीय टीम गठित कर नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद् बकहो को शामिल करते हुए जांच कमेटी गठित कर 1 माह के अंदर जांच कराई जाएगी,, जिसके उपरांत तहसीलदार बुढार द्वारा आज छठवें दिवस के अनशनकारी के रूप में अनुज सिंह जी को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया,, उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष रेखा अयोध्या राव मंडलम अध्यक्ष जवाहर राव, नीलम सिंह, रणविजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव , उमेश शाह, रवि सिंह संतोष सिंह चंदेल , अभिषेक सिंह mammu, रमाकांत विश्वकर्मा चिंटू, अयोध्या राव, अतिराज़ सिंह, वसीम सिद्धकी, अश्वनी मिश्रा, विवेक सिंह एवं समस्त कांग्रेस परिवार के साथीगण उपस्थित रहे।

ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने इस संघर्ष को सफ़ल बनाने के लिए कांग्रेस परिवार का आभार व्यक्त भी किए और कहा कि आप सभी की उपस्थिति ने पार्टी और कार्यकर्ताओं को बल दिया है,, पर देखा जाए कि कांग्रेस में भले अलग अलग गुट हो पर इस आंदोलन में राजीव शर्मा के आह्वाहन पर जिले से लेकर बूथ स्तर तक के सभी नेता ब्लॉक अध्यक्ष राजीव शर्मा के सरल व्योहार, समन्वय, और मिलनसारिता व संगठन के कुशल नेतृत्व के कारण उपस्थित नजर आए,,

आब विपक्ष का टेंट परमानेंट

राजीव शर्मा ने कहा आगामी भ्रष्टाचार की प्रत्येक लड़ाई को जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ते रहेंगे, अगली बारी धनपुरी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन के रूप में कांग्रेसियों की एक जुटता के साथ दिखेगा,,

शासन के लिखित आश्वासन के बाद धार्मिक आयोजन के साथ अनशन का समापन
कार्यक्रम के समापन के उपरांत सुंदर कांड का आयोजन कर कांग्रेसियों और नगरवासियों के बीच प्रसाद वितरण करके किया गया,,

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!