दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

भ्रष्टाचार की जुगत में खनिज मद का रुपए उड़ेला जा रहा तालाब में

भ्रष्टाचार की जुगत में खनिज मद का रुपए उड़ेला जा रहा तालाब में

शहडोल।।सिंहपुर

विनय मिश्रा….

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा सारी सीमाओं को लाँघ रहा है और जिम्मेदार तमाशबीन बने देख रहे हैं जिले में विकास के नाम पर खनिज मद का जिस प्रकार दोहन हो रहा है उसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है,खासकर खनिज मद के इस पूरे विकास कार्य मे सत्ताधारियों का अपना एक अलग वर्चस्व है खनिज मद का ग्राफ उठा लिया जाए तो पता लग जाएगा कि सिवाय मण्डल,कमंडल,फला मोर्चा,ढका मोर्चा के अलावा इन कार्यो को एक सामान्य व्यक्ति या पंचायत एजेंसी होकर भी वंचित रहा है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ भरी बरसात में खनिज मद के रुपयों को तालाब में उड़ेलने की कवायद शुरू है ।
ग्राम पंचायत सिंहपुर में वैसे भ्रष्टाचार की अपनी एक अलग गाथा है जिस तालाब निर्माण कार्य मे पूर्व से भ्रष्टाचार हुए हैं वहॉं आज भी इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सिंहपुर में खनिज मद से खटकरिया तालाब घाट निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लागत10 लाख के आसपास है। काम मे लीपापोती कर शासकीय राशि को तालाब के नाम पर लीलने की पुरजोर कोशिश की जा रही है यही नही निर्माण कार्य सत्ताधारी नेता ठेकेदार छत्रछाया में कराया जा रहा है जबकि इस कार्य को बकायदे ग्राम पंचायत के बैनर तले कराया जाना चाहिए।ग्रामीणों ने बताया कि इस भरी बरसात में घाट निर्माण कार्य को मूर्तरूप नही दिया जा सकता और लगाए मैटेरियल को गुणवत्ता की नींव नही दी जा सकती बावजूद इसके मनमर्जी की तर्ज पर युद्धस्तर पर काम बदस्तूर जारी है।
ग्रामीणों ने जिले में बैठे जिम्मेदारों से माँग की है कि कार्य की निष्पक्ष रूप से जाँच की जाए ताकि इस कार्य को भ्रष्टाचार की नजर न लगे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!