दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

शाहरुख ने जीता नेशनल अवार्ड..

 

विक्रांत मेसी,रानी मुखर्जी और मोहनलाल भी साँथ में नजर आए….

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल का करियर पूरा करने के बाद आज शाहरुख खान को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है. फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता. अपने अवॉर्ड को लेने के लिए शाहरुख, दिल्ली पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से अपना अवॉर्ड रिसीव किया. नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ बैठे देखा गया. ये पल सभी के लिए खास था.
आपको बता दें कि शाहरुख खान की जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। और अब तक की उनकी ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। अवार्ड का उन्हें 2 लाख रुपये मिलने वाले थे किंतु विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसलिए दोनों एक्टर्स को एक मेडल, एक सर्टिफिकेट और एक-एक लाख रुपये कैश प्राइज मिला। दरअसल, अवॉर्ड सेरेमनी का नियम है कि अगर पुरस्कार राशि दो लोगों के बीच शेयर की जाती है तो उन्हें अलग-अलग मेडल और सर्टिफिकेट मिलेंगे और नगद पुरुस्कार को बराबर से बांटना होगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!