दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

बच्चों का इलाज सरकार कराएगी, घटना के लिए तमिलनाडु शासन जिम्मेदार… कफ सिरप कांड पर बोले MP के स्वास्थ्य मंत्री

भोपाल, 9 अक्टूबर 2025 — मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने “कफ सिरप कांड” को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य सरकार पीड़ित बच्चों का इलाज पूरी तरह करवाएगी, और इस त्रासदी के लिए तमिलनाडु शासन जिम्मेदार है।

पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इस गंभीर मामले पर नजर रखे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों का जीवन बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है और यदि जरूरत पड़ी तो एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें बड़े अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जिस दवा कंपनी का यह सिरप तैयार हुआ, वह तमिलनाडु के संयंत्र से है, और वहाँ की सरकार एवं प्रशासन ने निर्माण व गुणवत्ता परीक्षण में लापरवाही की है। उन्होंने कहा:

“दवा का निर्माण और लाइसेंस देने की जिम्मेदारी उस राज्य की होती है जहाँ फैक्ट्री है … तमिलनाडु सरकार की बहुत बड़ी विफलता है।”

पटेल ने आगे बताया कि मध्यप्रदेश में निर्मित दवाओं की नियमित जांच होती है, तथा कड़े नियम लागू हैं। लेकिन बाहर से आने वाली दवाओं पर सिर्फ रैंडम जांच की जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई फैक्ट्री मानक प्रक्रिया का पालन नहीं करेगी, तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश भर में इस तरह की घटनाओं के प्रति सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान अधिक केंद्रित हो गया है। (उल्लेखनीय: भारत ने कुछ कफ सिरपों को विषाक्त घोषित कर दिया है और दोषी कंपनियों की जांच तेज कर दी है)

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!