दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

MP: रिटायर्ड PWD इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, कैश सहित करोड़ों की संपत्ति जब्त

भोपाल, 10 अक्टूबर 2025: मध्य प्रदेश के लोकायुक्त विभाग ने एक पूर्व PWD (लोक निर्माण विभाग) इंजीनियर G.P. Mehra के खिलाफ बड़ी छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, छापे चार अलग-अलग ठिकानों पर मारे गए, जिनमें उनके आवास, फैक्ट्री परिसर और गांव स्थित कृषि भूमि शामिल हैं। इस कार्रवाई में करोड़ों की अघोषित संपत्ति, नकदी, सोना-चांदी, भूमि दस्तावेज, कई गाड़ियाँ और 17 टन शहद सहित कई अनियमितताएँ सामने आई हैं।

राहदारी में मिली जानकारी के अनुसार, मनिपुरम कॉलोनी स्थित मुख्य आवास से लगभग ₹8.79 लाख नकद, सोना-चांदी के आभूषण एवं दस्तावेज बरामद किए गए।वहीं, दाना पानी के पास स्थित फ्लैट से ₹26 लाख नकद, लगभग 2.649 किलो सोना और 5.523 किलो चांदी जब्त की गई।

नर्मदापुरम जिले में बने मृदा फार्महाउस व ग्रामीण भूमियों पर छापे में 17 टन शहद, कई कृषि उपकरण, निर्माणाधीन एवं तैयार कुटिया-भवन तथा मत्स्य पालन व पशु पालन से जुड़े संसाधन मिले। इसके अलावा, छापेमारी टीम ने Ford Endeavour, Skoda Slavia, Kia Sonet, Maruti Ciaz जैसी गाड़ियों के दस्तावेज एवं पंजीकरण विवरण भी प्राप्त किए

स्थानीय पुलिस और लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और संपत्ति छुपाने (disproportionate assets) की शिकायतों के आधार पर की गई है, और अभी प्रारंभिक जांच जारी है। इस कदम को राज्य में भ्रष्टाचार से लड़ने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!