दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

सीजफायर की डील फाइनल होते ही गाजा पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 30 फिलिस्तीनियों की मौत

तेल अवीव / गाजा, 10 अक्टूबर 2025: भारत और विदेशी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार जब अमेरिका की मध्यस्थता में इज़राइल और हमास के बीच पहले चरण की सीजफायर डील तय हुई, उसी रात गाजा पर एक बड़ी एयर स्ट्राइक हुई। इस हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि हुई है।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि स्ट्राइक उत्तरी गाजा के अल-साब्रा इलाके में हुई, जिसमें विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और भागी आबादी भयभीत हो गई। इससे पहले इज़रायल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि हमला “हमास की एक आतंकवादी इकाई” पर था जो उनकी सेना के समीप काम कर रही थी।

इस घटना ने सीजफायर डील की क्रियान्वयन प्रक्रिया पर चिंता बढ़ा दी है और यह सवाल खड़े कर दिया है कि संघर्षविराम कितनी टिकाऊ हो पाएगी। भले ही सीजफायर समझौता पहले चरण में स्वीकृत हो चुका है, लेकिन असली परीक्षा – वास्तविकता में हिंसा बंद रखना – अभी बाकी है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!