दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मुरैना में थानेदार की गुंडागर्दी! किसानों से बोले – बदतमीजी की तो नीले-पीले होकर जाओगे

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पुलिस की दबंगई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक थानेदार पर किसानों से बदसलूकी और धमकी देने का आरोप लगा है। वीडियो में थानेदार किसानों से कहता नजर आ रहा है —

“ज्यादा बदतमीजी की तो नीले-पीले होकर जाओगे!”

जानकारी के मुताबिक, किसान अपनी फसल तुलाई में अनियमितताओं को लेकर थाने पहुंचे थे। इस दौरान थानेदार का रवैया इतना आक्रामक हो गया कि उसने किसानों को डराने-धमकाने की भाषा तक बोल डाली।

मौके पर मौजूद लोगों ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद किसान संगठनों में आक्रोश है और उन्होंने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, पुलिस विभाग ने कहा है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!