दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम — कुपवाड़ा LOC पर सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर 💥

कुपवाड़ा जिले में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। भारतीय सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया, जो पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।

सेना के मुताबिक, घुसपैठिए हथियारों और गोला-बारूद से लैस थे। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया।

सेना ने मौके से AK-47 राइफलें, पिस्तौल, और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी और आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।

👉 यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से लगातार बढ़ रही घुसपैठ की कोशिशों पर बड़ा जवाब मानी जा रही है।
#JammuKashmir #Kupwara #IndianArmy #LOC #Terrorism #BreakingNews #SecurityForces #NewsUpdate

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!