दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कटनी में दलित युवक की बर्बर पिटाई: अवैध खनन रोकने पर सरपंच-बेटे ने की मारपीट, मुंह पर की पेशाब

पीड़ित ने जब अवैध रेत खनन का विरोध किया,

तो दबंगों ने सरेआम की शर्मनाक हरकत;

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज किया

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक को अवैध खनन का विरोध करना इतना भारी पड़ा कि गांव के सरपंच और उसके बेटे ने उसे न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि मुंह पर पेशाब कर दी। घटना के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामला कटनी जिले के बरही क्षेत्र के एक गांव का है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित दलित युवक ने गांव में चल रहे अवैध रेत खनन का विरोध किया था। इस बात से नाराज सरपंच और उसका बेटा अपने समर्थकों के साथ युवक के घर पहुंचे और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जब पीड़ित जमीन पर गिर पड़ा, तो आरोपियों ने उस पर पेशाब कर दी और जातिसूचक गालियां दीं।

पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मेडिकल जांच करवाई और आरोपी सरपंच व उसके बेटे के खिलाफ SC/ST अत्याचार अधिनियम, मारपीट, और अमानवीय व्यवहार की धाराओं में केस दर्ज किया है।

फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी मामले की रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह घटना प्रदेश में अवैध खनन माफिया और दबंगई के बढ़ते प्रभाव पर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगह बिना अनुमति खनन चल रहा है, लेकिन शिकायत करने पर उल्टा पीड़ितों को ही धमकाया जाता है।


   कटनी घटना, दलित युवक पिटाई, अवैध खनन, सरपंच बेटा हमला, पेशाब की घटना, मध्य प्रदेश अपराध, SC-ST एक्ट, पुलिस कार्रवाई, मानवाधिकार, दलित उत्पीड़न

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!