दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

प्रेम प्रसंग बना हिंसा की वजह — श्योपुर में युवक की पिटाई और सिर मुंडाकर की बेइज्जती

श्योपुर (मध्य प्रदेश): जिले में ऑनर-बेस्ड हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को प्रेमिका से मिलने जाने पर पकड़कर बेरहमी से पीटा गया और सिर मुंडाकर अपमानित किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

मामला श्योपुर शहर के बाहरी इलाके का है। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था। तभी युवती के परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने उसे देख लिया। उन्होंने युवक को पकड़ लिया, घसीटकर घर के अंदर ले गए और डंडों से पीटने लगे। इसके बाद उसका सिर मुंडाकर वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी गई।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक का मेडिकल कराया गया है और मारपीट, धमकी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह ने कहा, “घटना शर्मनाक है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वालों की निगरानी भी की जा रही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!