दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

शहडोल में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

 

शहडोल।

बीते कुछ महीनों से थाना बुढ़ार और चौकी केशवाही में अपराधों का बढ़ता ग्राफ और अन्य प्रकार की असामाजिक गतिविधियों के चलन ने स्थानीय थाना प्रभारी समेत चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर तमाम तरह के सवाल उठाए यही नही इस कड़ी आम जनमानस तो दूर स्थानीय विधायकों को भी लामबंद होना पड़ा काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस अधीक्षक शहडोल ने इन्हें यहाँ से वहाँ के थानों की कमान सम्हालीहै।

जिले में पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल का तबादला कर उन्हें यातायात विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अब तक यातायात प्रभारी रहे विनय सिंह को बुढार थाने की कमान दी गई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में केशवाही थाना क्षेत्र के बलबहरा गांव में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया यह परिवर्तन कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!