दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

सुनील सिंह को मिला तीसरा स्टार — आबकारी विभाग शहडोल में खुशी की लहर

सुनील सिंह को मिला तीसरा स्टार — आबकारी विभाग शहडोल में खुशी की लहर

शहडोल।

आबकारी विभाग में सोमवार का दिन गर्व और उत्साह से भरा रहा। विभाग के मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल को पदोन्नति मिलने पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने स्वयं उनके कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर सम्मानित किया।सुनील सिंह इस पद और स्टार के हकदार हैं इसमें कोई संशय नही उन्होंने अपने पदों और दायित्वों के प्रति कभी उदासीनता नही बरती जब जहाँ आवश्यकता हुई उन्होंने विभागानुसार कार्यवाई की।

यह गौरव का विषय है जब बुढ़ार नगर कोयलांचल से तीन स्टार को अपने कंधे में समेटकर सुनील सिंह नगर का एक गौरवशाली इतिहास बना दिया ।

मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सुनील सिंह चंदेल को कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी, विदेश मदिरा भाण्डागार रीवा (संभागीय उड़नदस्ता रीवा) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्य कर विभाग द्वारा उप निरीक्षक संदीप कुमार द्विवेदी को कार्यवाहक प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी, जिला भोपाल बनाया गया है।

 

कलेक्टर डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि – “तीसरा स्टार मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन की पहचान है। उम्मीद है कि आप नई जिम्मेदारी को भी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।”

कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी  सावित्री भगत सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पदोन्नति और सम्मान के बाद विभाग में हर्ष का माहौल है, वहीं सहकर्मियों ने सुनील सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!