दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

राजा मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल — सोनम पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप, बॉयफ्रेंड राज समेत 3 और आरोपी भी फंसे

मेघालय में मिली थी राजा की लाश

बहुचर्चित राजा मर्डर केस में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आरोपी सोनम पर हत्या और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सोनम के बॉयफ्रेंड राज सहित तीन अन्य साथियों को भी उन्हीं धाराओं में आरोपी बनाया गया है। जांच में सामने आया है कि सभी ने मिलकर मेघालय में राजा की हत्या की थी और बाद में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की।

चार्जशीट के अनुसार, सोनम और राजा के बीच लंबे समय से संबंध खराब चल रहे थे। सोनम ने अपने प्रेमी राज और तीन दोस्तों की मदद से साजिश रचकर राजा को मेघालय बुलाया, जहां उसकी निर्दयता से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने और पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग जगह सबूत मिटाए

मेघालय पुलिस ने वैज्ञानिक जांच, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पूरी घटना की कड़ियाँ जोड़ीं। आरोपियों के पास से राजा का फोन, कपड़े और गहने बरामद किए गए हैं, जो हत्या के ठोस सबूत माने जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि चार्जशीट में अब तक के सभी प्रमाणों को शामिल किया गया है और अदालत से जल्द मुकदमे की त्वरित सुनवाई की मांग की जाएगी। इस केस ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी, क्योंकि हत्या का मकसद व्यक्तिगत संबंधों में मतभेद और आर्थिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।


 #RajaMurderCase #SonaRajMurder #MeghalayaCrime #MurderChargeSheet #CrimeNews #PoliceInvestigation #IndianCrimeStory #JusticeForRaja #TrueCrimeIndia #BreakingNews

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!