दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

ग्वालियर में महिला से दुष्कर्म — बोली “डर गई थी, कहीं मेरा हाल निर्भया जैसा न हो जाए”; कंडक्टर ने शिवपुरी में रची थी साजिश, वारदात के बाद भागने की कोशिश

बस कंडक्टर ने महिला को बनाया दरिंदगी का शिकार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बस कंडक्टर द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह डर गई थी कि कहीं आरोपी उसका हाल निर्भया जैसा न कर दे। आरोपी ने वारदात के बाद फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिवपुरी से ग्वालियर जा रही थी। इसी बस में आरोपी कंडक्टर ने पहले दोस्ती का नाटक किया और बीच रास्ते में बस रोककर सुनसान इलाके में महिला से रेप किया। पुलिस जांच में सामने आया कि कंडक्टर ने पूरी योजना शिवपुरी में ही बना ली थी

वारदात के बाद आरोपी महिला को धमकाकर मौके से भाग निकला, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। ग्वालियर पुलिस ने बस और आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे कुछ घंटों में ही काबू कर लिया

जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रेप और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच और काउंसलिंग सुविधा दी जा रही है।

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है, लोग सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा कब सुनिश्चित होगी। प्रशासन ने कहा है कि बस कंपनी और परिवहन विभाग से लापरवाही की जांच रिपोर्ट 48 घंटे में मांगी गई है


 #GwaliorCrime #BusConductorRape #WomenSafety #JusticeForVictim #MPNews #ShivpuriCase #CrimeAgainstWomen #NirbhayaFear #PoliceAction #BreakingNews

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!