दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

रतलाम में इलाज के बहाने धर्मांतरण का खुलासा — SIT गठित, पास्टर को केरल से मिलती थी ₹60 हजार सैलरी

‘इलाज’ के नाम पर धर्मांतरण का जाल:

रिमांड में पास्टर ने खोले कई राज, SIT ने जांच शुरू की

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में इलाज के बहाने धर्मांतरण कराने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि पास्टर को केरल से हर महीने ₹60 हजार सैलरी मिलती थी और वह लंबे समय से भोले-भाले ग्रामीणों को निशाना बना रहा था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पास्टर लोगों को यह कहकर अपने झांसे में लेता था कि प्रार्थना से उनकी बीमारियां ठीक हो जाएंगी। वह खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशाना बनाता था और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पास्टर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली थीं, लेकिन इस बार पीड़ितों के बयान और वीडियो सबूत सामने आने के बाद धर्मांतरण निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

रिमांड के दौरान पास्टर ने खुलासा किया कि उसका संपर्क केरल स्थित एक मिशनरी संस्था से था, जो उसे हर महीने ₹60 हजार की सैलरी भेजती थी। इस संस्था के जरिए वह रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों में धर्मांतरण गतिविधियां चला रहा था।

अब मध्य प्रदेश पुलिस ने SIT (Special Investigation Team) गठित कर दी है, जो पूरे नेटवर्क की जांच करेगी — यह पता लगाने के लिए कि प्रदेश में और कौन-कौन इसमें शामिल है। SIT यह भी जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क का कोई विदेशी फंडिंग कनेक्शन भी है।

रतलाम के एसपी ने कहा कि “धर्मांतरण के नाम पर किसी की भावनाओं या आर्थिक स्थिति का फायदा उठाना गंभीर अपराध है। इस पूरे मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।”

फिलहाल पुलिस पास्टर के बैंक खातों और संचार रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।


 #RatlamNews #ConversionCase #MadhyaPradeshNews #ReligiousConversion #BreakingNews #SITInvestigation #UPPolice #FaithFraud #KeralaConnection

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!