दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

CJI पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश पहुंचे खजुराहो; बोले — “जस्टिस बी.आर. गवई के आदेश पर आया हूं

सुप्रीम कोर्ट में जूता फेंकने वाले वकील राकेश शर्मा खजुराहो पहुंचे

खजुराहो (मध्य प्रदेश) : देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले वकील राकेश शर्मा, जिन्होंने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंका था, अब खजुराहो पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां जस्टिस बी.आर. गवई के आदेश पर आए हैं और आने वाले दिनों में मंदिरों में मेडिटेशन और प्रार्थना करेंगे।

भास्कर से बातचीत में राकेश शर्मा ने कहा, “मुझसे गलती हुई, लेकिन मेरा उद्देश्य न्यायपालिका का अपमान नहीं था। मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाया। अब मैं भगवान के दरबार में आत्मचिंतन करूंगा और मन की शांति पाने की कोशिश करूंगा।”

उन्होंने बताया कि खजुराहो के प्राचीन मंदिरों में वे कुछ दिन ध्यान और प्रार्थना में बिताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जस्टिस बी.आर. गवई ने उनसे कहा था कि वे खुद को शांत करें और अपने व्यवहार पर विचार करें।

राकेश शर्मा के इस कदम को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा है। कुछ लोगों ने इसे आत्ममंथन की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया, वहीं कुछ का कहना है कि यह कोर्ट में की गई हरकत के बाद की एक ‘छवि सुधारने’ की कोशिश हो सकती है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राकेश शर्मा शांतिपूर्वक खजुराहो पहुंचे हैं और प्रशासन ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!