दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

“गिरफ्तारी से बचना है तो पैसे दो” — छात्रा को फोन पर धमकाकर ठगते रहे साइबर अपराधी

#CyberFraud

बालाघाट में साइबर फ्रॉड का मामला

बालाघाट (मध्य प्रदेश): जिले में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने एक छात्रा को अश्लील वीडियो में फंसाने की धमकी देकर ₹35,000 की ठगी की। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी और साइबर टीम का सदस्य बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ “अश्लील वीडियो कॉल” का मामला दर्ज हुआ है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे तुरंत पैसा जमा कराना होगा।

घबराई हुई छात्रा ने ठगों की बातों में आकर 17 बार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए ₹35,000 भेज दिए। आरोपी हर बार अलग-अलग खाते और UPI ID भेजते रहे ताकि उनका पता न चल सके।

छात्रा को जब शक हुआ कि यह मामला फर्जी है, तो उसने अपने परिजनों को जानकारी दी और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जांच में सामने आया है कि यह “सेक्सटॉर्शन” (Sextortion) का मामला है — जहां फर्जी प्रोफाइल से पहले वीडियो कॉल किए जाते हैं, फिर पीड़ित को वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान कॉल या वीडियो लिंक पर प्रतिक्रिया न दें और किसी भी धमकी भरे कॉल पर तुरंत 1930 (साइबर हेल्पलाइन) पर शिकायत करें।

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठग अब युवाओं और छात्रों को निशाना बना रहे हैं क्योंकि वे डर और सामाजिक शर्मिंदगी के कारण शिकायत दर्ज नहीं करते।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!