दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

छेड़छाड़ पीड़िता को नहीं मिला न्याय, 1 महीने बाद भी FIR दर्ज नहीं

Molestation Case

चार बार थाने बुलाकर लिए बयान, पर कार्रवाई नहीं

भोपाल। राजधानी में महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काटे, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई।

पीड़िता का आरोप है कि उसे चार बार थाने बुलाया गया और हर बार पुलिस ने उसका बयान तो दर्ज किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। युवती ने बताया कि शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि पुलिस ने उसे ही फटकार लगाई और मामले को टालने की कोशिश की।

पीड़िता ने कहा, “मैं न्याय की उम्मीद में हर बार थाने जाती रही, लेकिन हर बार मुझे निराशा ही मिली। कार्रवाई के बदले मुझे ही गलत साबित करने की कोशिश की गई।”

इस मामले ने शहर में महिला सुरक्षा और पुलिस की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय महिला संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं पुलिस पर से भरोसा कम करती हैं।

उधर, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!