दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

पिता-बहन के हत्यारे को डबल उम्रकैद: जरा-जरा सी बात पर पहले भी माता-पिता और बहन से करता था मारपी

Indore murder case

कोर्ट ने सुनाई दोहरी उम्रकैद की सजा, 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया

इंदौर: शहर में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में अदालत ने आरोपी बेटे को डबल उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी रोहित (काल्पनिक नाम) अपने परिवार के साथ रहता था। बताया गया कि वह गुस्सैल स्वभाव का था और छोटी-छोटी बातों पर घरवालों से झगड़ा करता रहता था। घटना के दिन भी परिवार के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने हथौड़े और चाकू से पिता व बहन पर हमला कर दिया।

पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को खून से सने कपड़ों सहित गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ पहले भी परिवार से मारपीट और धमकी देने के कई मामले दर्ज पाए गए।

अभियोजन पक्ष ने अदालत में DNA रिपोर्ट, फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों की गवाही के आधार पर आरोपी का जुर्म साबित किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने आरोपी को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि उसने अपने ही परिवार के विश्वास और मानवता की मर्यादा को तोड़ा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!