दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कटनी में फ्रिज ब्लास्ट से हादसा: 14 वर्षीय बच्चे का चेहरा फटा, 108 जगह से हड्डियां क्रेक

घर में रखे पुराने फ्रिज में अचानक धमाका

मासूम का आधा चेहरा बुरी तरह जख्मी

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। घर में रखे पुराने फ्रिज में ब्लास्ट होने से 14 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि बच्चे का चेहरा फट गया और शरीर की 108 जगहों पर हड्डियां क्रेक हो गईं।

परिवार के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब बच्चा फ्रिज का दरवाजा खोलने गया, तभी अचानक विस्फोट हुआ। तेज धमाके की आवाज से पूरा घर हिल गया। बच्चे के चेहरे, सीने और हाथों पर गहरे घाव हो गए। परिजन आनन-फानन में उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के चेहरे की कई हड्डियां टूट चुकी थीं और चेहरे की सर्जरी बेहद जटिल थी। मेडिकल टीम ने लगभग ढाई घंटे तक ऑपरेशन किया, जिसके बाद बच्चे की जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने कहा कि फ्रिज के अंदर गैस लीक होने से यह विस्फोट हुआ होगा।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्र किए और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कंप्रेसर फटने की संभावना जताई गई है।

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की हालत अब स्थिर है, लेकिन उसे कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा। वहीं परिवार ने अपील की है कि लोग पुराने फ्रिज या गैस उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें।

यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!