दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

गैस रिफिलिंग की लंबी कतारें — व्यवस्था की लाचारी या आमजन की नियति?

 

गैस के इस भंडार जिले में आम आदमी की लंबी कतारें

“घर मे छोरा बगल में ढिंढोरा”जिले की गैस जा रही बाहर

ऋचा गैस एजेंसी में गैस रिफलिंग में आ रहा लोगों को पसीने

 

शहडोल।। विनय मिश्रा

21 वीं सदी की दुनिया और इस डिजिटल दौर में जहाँ एक क्लिक से गैस बुकिंग से लेकर गैस आपूर्ति घर पर उपलब्ध हो जाता है वहाँ इन दिनों डिजिटल दौर फीका नजर आ रहा है पूरे पूरे दिन आम आदमी को सिर्फ घर की रसोई गैस पर नजर रहती है खत्म हो जाने से लेकर भरवाने तक मे हफ्तों बीत रहे हैं साँथ ही सड़क पर लगने वाली भीड़ से आवागमन चरमराई रहती है।
जनता को रसोई गैस जैसी बुनियादी जरूरत के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है, तो यह केवल अव्यवस्था नहीं, बल्कि एक सम्बंधित जिम्मेदारों की असफलता का स्पष्ट उदाहरण है। बुढ़ार, धनपुरी,क्षेत्र में दर्जन से ऊपर ऐसे गाँव हैं जहाँ गैस रिफलिंग की आपूर्ति सरईकापा में स्थित ऋचा गैस एजेंसी से होती है।

पूरे दिन सिर्फ गैस रिफलिंग में व्यस्त, अन्य काम रह जाते हैं अधूरे

महिलाएं, बुजुर्ग और मजदूर वर्ग के लोग सुबह से सिलेंडर लेकर खड़े रहते हैं—कभी गाड़ी नहीं आती, तो कभी “स्टॉक खत्म” का बहाना सुनाया जाता है। लेकिन इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी निगरानी कहाँ है? गैस एजेंसियों पर नियंत्रण रखने वाली संस्थाएं आखिर क्या कर रही हैं?

जवाबदेही संस्थानों ने साधा चुप्पी,बुनियादी सुविधाओं में कालाबाजारी

जहां सरकार हर मंच से “विकास” और “सुविधा” की बातें करती है, वहीं ज़मीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। राशन और गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं जब भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ जाएं, तो यह केवल जनता की नहीं बल्कि पूरे सिस्टम की पराजय है।
गैस वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने, काला बाज़ारी रोकने और आपूर्ति सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी सरकार की है — और इस जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।
कहने को भारत डिजिटल इंडिया बन गया है, पर हकीकत यह है कि रसोई गैस के लिए अब भी जनता एनालॉग कतारों में खड़ी है।
इनका कहना है।
जिला खाद्य अधिकारी को फोन लगाया गया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!