दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मध्य प्रदेश के 122 IAS अफसर मसूरी ट्रेनिंग के लिए चयनित

एसआईआर पूरा करने के बाद अफसरों की मसूरी में अलग-अलग बैचों में ट्रेनिंग

मध्य प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने 122 IAS अफसरों को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के लिए चयनित किया है। इनमें से 39 अधिकारी वर्तमान में कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल के लिए चिन्हित किया गया है। यह चयन उनकी सर्विस रिकॉर्ड समीक्षा (SIR) और कार्य क्षमता मूल्यांकन के आधार पर किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, चयनित अफसरों को प्रशासनिक दक्षता, संकट प्रबंधन, नीति क्रियान्वयन और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने को लेकर अलग-अलग बैचों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए राज्य के चीफ सेक्रेट्री को औपचारिक रूप से पत्र भेजकर पूरे प्रोसेस की जानकारी दी गई है।

इस ट्रेनिंग मॉड्यूल का उद्देश्य राज्य प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाना और अफसरों को आधुनिक प्रशासनिक जरूरतों के अनुरूप तैयार करना है। खासतौर पर जिलों में काम कर रहे कलेक्टरों को ग्राउंड लेवल चुनौतियों—जैसे कानून-व्यवस्था, विकास परियोजनाओं का समयबद्ध निष्पादन, डिजास्टर मैनेजमेंट, और जन शिकायत निवारण—के समाधान के लिए उन्नत ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग के दौरान अफसरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से इंटरैक्टिव सत्र, केस स्टडी आधारित सीख, और फील्ड विज़िट के जरिए व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा। इससे राज्य में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद है।

राज्य सरकार का कहना है कि यह पहल प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और जनता तक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी है। LBSNAA की यह विशेष ट्रेनिंग भविष्य में प्रदेश के विकास प्रबंधन की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!