दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई, 42 लाख की अवैध शराब पकड़ी

illegal liquor seizure

गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब की खेप

आलीराजपुर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक कब्जे में लिया। यह खेप गुजरात ले जाई जा रही थी, जहां शराबबंदी के कारण तस्करों द्वारा लगातार शराब सप्लाई की कोशिशें की जाती हैं। पुलिस की सतर्कता से तस्करी की यह बड़ी योजना नाकाम हो गई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरकर गुजरात की ओर भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर विशेष नाकाबंदी की और संदेहास्पद वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। शराब के कागजात और परमिट भी उपलब्ध नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि खेप पूरी तरह अवैध थी।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लोड की गई थी, किस नेटवर्क से यह खेप जुड़ी है और गुजरात में इसे किस व्यक्ति या गिरोह तक पहुंचाना था। शुरुआती पूछताछ में तस्करी सिंडिकेट से जुड़े कई अहम नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुजरात की ओर जाने वाली शराब तस्करी पर निगरानी बढ़ा दी गई है, क्योंकि शराबबंदी के कारण तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर सीमा पार सप्लाई करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए ट्रक, कंटेनर और अन्य बड़े वाहनों का उपयोग किया जाता है, जिसमें सामान के नीचे शराब छिपाई जाती है।

जिले के एसपी ने बताया कि पकड़े गए ट्रक और शराब की कीमत बाजार में करीब 42 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!