दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

झमाझम बारिश के साथ मनाया गया ईद अल अजहा का पर्व

 

 

झमाझम बारिश के साथ मनाया गया ईद अल अजहा (बकराईद) का पर्व

शहडोल ।।

गुरुवार 29 जून को बकराईद का त्योहार झमाझम बारिश के साथ मनाया गया,सुबह सात बजे से दस बजे तक सभी मसाजिदो में ईद कि नमाज़ अदा कि गई शहर और देश के खुशहाली कि दुआ मांगी गई,सुबह से रिमझिम बारिश में मौसम भी सुहाना सा हो गया था सभी लोग मौसम के आनंद के साथ ईद कि नमाज़ और कुरबानी का फरीज़ा अंजाम दिया नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल अध्यक्ष शान उल्लाह खान व सैजियाउल ईस्लाम जिला कन्वीनर एस बी एफ ने बताया कि लोग साफ़ सफाई व्यवस्थित तरीके से कुरबानी का कार्य किया,शहर में लगभग पन्द्रह सौ से दो हजार तक बकरे जिब्हा किये गए, सभी बकरे शहर से लगे हुए गांव से बाजार भाव से डबल रेंट पर खरीदें गए, बकरा ईद पर ख़ास तौर से खुबसूरत और अच्छे बकरों कि कीमत ज्यादा से ज्यादा मिलती है आस्था श्रद्धा ख़ुदा को समर्पित करने के लिए ज्यादा मोल भाव भी नहीं किया जाता गांव के लोग बकरा ईद के लिए साल भर बकरा पालन का कार्य कर अच्छा मुनाफा हासिल करते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है,शहर में जो कुर्बानी होती है उसमें तीन हिस्से किये जाते हैं एक हिस्सा रिश्तेदारों का पड़ोसयो का एक हिस्सा ग़रीब एव जरूरत मंदों का और एक खुद का ईस हिसाब से बंटाई का कार्य किया जाता है जिसमें जाति धर्म का कोई भेदभाव नहीं, लोग दावत देते हैं एक दूसरे के गले मिलते हैं खाना खिलाते हैं, ये परंपरा सदियों से चली आ रही है और हमेशा क़ायम रहेगी,ईसके आलावा शान उल्लाह खान ने बताया कि 29,30,1 तीनों दिन कुरबानी का कार्य जारी रहेगा,शासन प्रशासन कि तरफ़ से पूरा सहयोग रहा।

पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मस्जिदों ईदगाहो का सर्व कर जिम्मेदारो से मुलाकात कि एवं अपना पुरा सहयोग दिया समस्त मुस्लिम समाज एव नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल कि जानिब से शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!