दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

नवनियुक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया पूर्ण वेतन का स्मरण पत्र

शहडोल।।  नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार बुढार को एक स्मरण पत्र सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 12 अप्रैल 2023 को भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई थी कि अब नवनियुक्त शिक्षकों को वर्ष दर वर्ष 70%80% 90 %और चौथे वर्ष 100% वेतन की जगह अब पहले साल 70% और अगले साल से ही 100% वेतन दिया जाएगा साथ ही इनकी परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष की जगह घटाई जाएगी लेकिन इस घोषणा को हुए 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और अभी तक ऐसा कोई आदेश राजपत्र मैं जारी नहीं किया गया है जिससे नवनियुक्त शिक्षकों को हो रही आर्थिक हानि की भरपाई की जा सके इसी विषय को लेकर आज बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक बुढार तहसील प्रांगण में उपस्थित हुए और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक स्मरण पत्र सौंपा ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!