दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

डॉक्टर ना होने से मरीज परेशान कईयों की हो रही मृत्यु

उमरिया।।

रिपोर्टर… दीपक विश्वकर्मा

 उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने के कारण मरीजों को जान जोखिम में डालकर भटकना पड़ता है और कई बार तो डॉक्टर ना होने कारण मरीज मौत के घाट उतार गया आलम यह है कि पाली पंचायत अंतर्गत 44 गांव हैं और सिर्फ एक ही डॉक्टर से पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गांव देहात के उप स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज सुबह से आकर डॉक्टर का इंतजार करते रहते हैं लेकिन डॉक्टर समय से उपस्थित नहीं हो पाते जिस वजह से मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उपचार नहीं हो पाता जिस कारण मरीजों को जिले के उमरिया शहडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करना पड़ता है और तो और कई बार मरीज की मृत्यु तक हो चुकी है।

 

गौरतलब है कि वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने देखने को मिलती है मरीजों के वार्ड में बेड तो है लेकिन बेड में बिना चादर के मरीज लेटे होते हैं यह सब लापरवाही के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है और जब वहां के स्टाफ से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि धोबी के यहां से चादर नहीं आया है जिस कारण अभी चादर नहीं बिछाया है बहरहाल अब देखना यह होगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही कब तक संभल पाएगी या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा

पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

आपको बता दें कई बार मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक से भी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए चर्चा की गई पर इस और शासन प्रशासन और सरकार का ध्यान ही केंद्रित नहीं हो पा रहा है इसी क्रम में हमारी मीडिया टीम ने जब वहां पहुंचकर निरीक्षण किया तो वहां के मरीज से रूबरू हुए तो क्या कहा मरीजों ने देखिए खुद उनकी जुबानी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!