दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

शासकीय भवन बना किराए की दुकान,बिना भुगतान चल रहा कियोस्क की दुकान

 

 

पंचायत बना कियोस्क दुकान,अब कौन करेगा इसका किराया भुगतान

जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी बने अंजान

आपने अपने इर्दगिर्द कियोस्क संचालित करने वाले और डिजिटल व्यवसाय करने वाले दर्जनों व्यवसाईयों को देखा होगा इसके लिए बकायदे इनके द्वारा दुकान की पगड़ी जमा कर खुद का सन्स्थान खोला जाता है जिसकी महीने की एक निश्चित किराया भी तय किया जाता है। किंतु जब सरकारी भवनों पर ऐसा व्यवसाय होने लगे तो आप इसकी जिम्मेवारी किसके लिए तय करेंगे।
बुढार।।जैतपुर
बुढार जनपद पंचायत अन्तर्गत भटिया ग्राम पंचायत में बीते कुछ वर्षों से पंचायत भवन पर सेंट्रल बैंक का कियोस्क संचालित किया जा रहा है जिसकी कल्पना, कल्पना से परे है। इस मसले पर विचार करने पर जहन में कई सवाल आए…
क्या उस भवन की दुकान के लिए सरकारी निविदा हुई है।
क्या जिला प्रशासन या किसी बड़े जिम्मेदार ने उन्हें भवन दुकान के लिए अलाट किया है।
अगर दुकान अलाट हुआ है तो महीने का कितना किराया है।
दुकान से अब तक कितना किराया लिया गया है।
लिए गए किराए का पैसा पंचायत के विकास में कितना खर्च किया गया है।
आदि-आदि ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके उत्तर न ही कियोस्क संचालक के पास था और न ही ग्राम प्रधान और सचिव के पास ।
इनका कहना है

( एक बार सीईओ साहब बोले थे तब से वहीं खुला है हम बात करेंगे,सचिव भटिया पुरुषोत्तम)

( आपको क्या परेशानी है मुझे बताईए मेरे लिए कलेक्टर एक बार लिखे थे तब से चला रहा हूँ)

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!