दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

पत्रकार उमेश शुक्ला विशिष्ट लेखन,अलंकरण सम्मान से सम्मानित

जबलपुर :- श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन स्काउट एवं गाईड कमिश्नर अजय तिवारी के मुख्यातिथ्य व समाजसेवी विशाल दत्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. जिसमें उल्लेखनीय सेवाओं हेतु पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उमेश शुक्ला को बेबाक व निष्पक्ष लेखनी के लिए ” विशिष्ट लेखन अलंकरण सम्मान, प्रदान किया गया. सम्मेलन में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, संयोजक नलिनकांत बाजपेयी, गंगा चरण मिश्रा, मदन अवस्थी, मयंक तिवारी आदि पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्टस जबलपुर के अध्यक्ष पत्रकार तालिब हुसैन, नरेन्द्र जायसवाल, राशिद खान, टोनी माखीजा, राजीव सिंह ठाकुर आदि ने उमेश शुक्ला को अलंकरण सम्मान मिलने पर बधाई दी है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!