दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

अब 21 वर्ष की विवाहित बहनों को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभः ज्योति

 

महिला मोर्चा महामंत्री ने की लाभ उठाने की अपील

कोतमा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना । योजना के लाभ से अभी तक वंचित विवाहित बहनों के लिए 25 जुलाई 2023 से फिर से आवेदन भरे जाने की घोषणा की है। भाजपा महिला मोर्चा अनूपपुर की महामंत्री ज्योति सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 21 वर्ष की विवाहित बहने भी आवेदन कर सकेंगी। साथ ही ट्रैक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने योजना के लाभ से अभी तक वंचित जिले की सभी पात्र विवाहित बहनों से अपना आवेदनअपने क्षेत्र के नगरीयनिकाय या ग्राम पंचायत में 25 जुलाई 2023 से भरने का आग्रह किया है। महिला मोर्चा जिला महामंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में पूरे देश में मिसाल बनकर उभरी है। योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक सवा करोड़ विवाहित बहनों को हर महीने की 10 तारीख को 1000 रूपए का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से सीधे प्राप्त हो रहा है। योजना से अभी तक मध्यप्रदेश की सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित हो रही थी, आगे यह आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार विवाहित बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि आगे क्रमशः बढ़ेगी जिसे 3000 रूपए तक करने का लक्ष्य है।महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती सोनी ने कहा है कि जिन बहनों के लाडली बहना योजना के आवेदन नहीं भरे गए हैं या 1 जिनके आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं उन सभी से से आग्रह है कि अपने- अपने बैंकों से केवाईसी कराके समग्र आईडी, आधार कार्ड कम्प्लीट करा लें। 25 जुलाई से पुनः आवेदन भरे जाने है ताकि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना लाभ आप में सभी को मिल सके। साथ ही सभी से आग्रह किया गया है कि अपने परिचित मोहल्लेवासी नात-रिश्तेदारों, दोस्तों सभी को अवगत करायें

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!