दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

छात्रा सुमन दास को पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने टैबलेट देकर किया सम्मानित

छात्रा सुमन दास को पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने टैबलेट देकर किया सम्मानित, खुद की की गई मेहनत के परिणाम सफलतादाई होते हैं- समाजसेवी पवन कुमार चीनी
अनूपपुर l

नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी के द्वारा आगामी नीट परीक्षा की तैयारी हेतु नगर पालिका परिषद धनपुरी के वार्ड क्रमांक 10 अमलाई थाने के पीछे में निवास करने वाले विनोद दास की पुत्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलाई कालरी की छात्र कक्षा 12वी जीव विज्ञान संकाय की छात्रा सुमन दास पनिका को पार्षद पवन कुमार चीनी के द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया, समाजसेवी व पार्षद पवन कुमार-चीनी ने कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, खुद की की गई मेहनत के परिणाम सफलतादाई होते हैं, हमेशा बड़ी जिम्मेदारी उठाने के बारे में सोचें,लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, सफलता अपने -आप कदम चूमेगी, छात्रा सुमन दास पनिका कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और अपने माता-पिता सहित शहडोल तथा अनूपपुर जिले को गौरवान्वित किया था। छात्रा का चयन सुपर 100 में गणित समूह के लिये चयन हुआ था, किन्तु छात्रा का लक्ष्य डाक्टर बनने का है। साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिवार अमलाई कालरी ने पार्षद व समाजसेवी पवन कुमार चीनी को इस नेक कार्यों के लिए पूरा विद्यालय परिवार धन्यवाद ज्ञापित किया है l इसके पहले भी बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश में टॉप टेन में शामिल छात्र अमन पनिका को भी पार्षद पवन कुमार चीनी द्वारा लैपटॉप देकर सम्मान किया था, जिसके लिए उनके परिवार के द्वारा पार्षद समाजसेवी को धन्यवाद ज्ञापित किया था, नेक कार्यों में लोगों के प्रति आगे बढ़कर आना जैसे ब्लड डोनेट करना गरीब लोगों के यहां शादी विवाह में मदद करना उनकी आदत सी बन गई है खेल कूद हो या फिर धार्मिक कार्य हो सब में अपनी सहभागिता निभाना उनका महत्वपूर्ण कार्य है, कोरोना काल में सुबह शाम गरीब बेसहाये लोगों को भोजन उपलब्ध कराना उनकी आदत सी बन गई थी, पूरे संभाग में सबसे बड़ी नगर पालिका धनपुरी वार्ड क्रमांक 10 की छात्रा सुमन दास को पूरे नगर में किसी ने सम्मानित नहीं किया था, लेकिन अपने आप में एक मसीहा बनकर लोगों की मदद करना उनकी आदत सी बन गई है, जिसके लिए वह जाने व पहचाने जाते हैं उसका जीता -जागता उदाहरण है, समाजसेवी व पार्षद पवन कुमार चीनी जिन्होंने वह करके दिखाया जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार सहित शहडोल तथा अनूपपुर जिला धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है, विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान संजय मौर्य , अजय दाहिया एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सत्य कुमार त्रिपाठी, रामचरित्र मिश्रा, राम प्रसाद पाण्डेय, श्रीमती वर्षा ठाकुर, लाल बहादुर नापित, जमील अहमद,श्री मती शिवाकी, सोनी, श्रीमती प्रमीन जांगडे, श्री मती सीमा सिंह, श्रीमती रहिम तकरी श्रीमंत प्रमिला, कंचन सिंह, सुश्री एकता मिश्रा, सुश्री सुलोचन पटेल, सुश्री गौरी कहार, अंकुश गुप्ता, गेंदलाल साकेत एवं विद्यालय के · समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे l

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!