दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

रेलवे परिसर की सफाई कर रेलवे विभाग ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ


बुढार।।

बुढार रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान के तहत आज पूरे प्लेटफार्म व पूरे रेलवे परिसर में सफाई अभियान के तहत सफाई किया गया स्वच्छता के इस संदेश में प्रबंधक रवि शंकर व उनकी टीम ने पूरे रेलवे परिसर की गन्दगी को हटाया ।
टीम में रेलवे श्रमिक यूनियन अनूपपुर ब्रांच के अध्यक्ष नसीर राजा,स्टेशन मास्टर सतेंद्र सिंह मुकेश दीक्षित, पी डब्ल्यू आई विनय कुमार शर्मा एव माया देवी यादव, छोटेलाल ,चंद्र कुमार बर्मन, दीपक सेठी ,और तमाम यातायात सहायक, इंजीनियरिंग कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारी के साथ कॉलोनी तथा स्टेशन प्रांगण में पूरे जोश के साथ सफाई अभियान के तहत सफाई की गई इसी कार्यक्रम में मुख्य स्टेशन प्रबंधक रवि शंकर कुमार ने समस्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में इस अभियान को संकल्पित करें और देश के राष्ट्रपिता महात्मागांधी के सपनों को साकार करें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!